HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कपिल सिब्बल ने EVM वेरीफिकेशन का बताया तरीका,बोले-4 जून को मतगणना एजेंट सावधानी से कॉलम की जांच करें और तभी खोलें

कपिल सिब्बल ने EVM वेरीफिकेशन का बताया तरीका,बोले-4 जून को मतगणना एजेंट सावधानी से कॉलम की जांच करें और तभी खोलें

देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छह चरणों के मतदान हो संपन्न गए हैं। अभी सातवें चरण में कई राज्यों में कराए जाने हैं। वोटरों को लामबंद करने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। साथ विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छह चरणों के मतदान हो संपन्न गए हैं। अभी सातवें चरण में कई राज्यों में कराए जाने हैं। वोटरों को लामबंद करने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। साथ विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच ईवीएम (EVM) मशीन की सुचिता परखने के लिए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने एक खास चार्ट तैयार किया है। उन्होंने कहा कि मतदाता को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि उसने जिसे वोट दिया उसे ही गया है।

पढ़ें :- 'EVM किसी OTP से नहीं होती अनलॉक, न किसी डिवाइस से कनेक्ट',हैकिंग के आरोप बेबुनियाद : CIC

छेड़छाड़ की संभावना से नहीं किया जा सकता है इंकार

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्ब​ल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि इन मशीनों ( EVM) से छेड़छाड़ की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है। हम यह नहीं कह रहे कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई हैं और नहीं की गई है। ऐसा तो है नहीं कि किसी मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। किसी भी मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है। हमें विश्वास है लेकिन मतदाता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका वोट उस उम्मीदवार को गया है जिसे उसने वोट दिया है। वोटों की संख्या और समय में अंतर होगा तो आपको पता चल जाएगा। मैंने यह जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की और एक चार्ट सभी के लिए बनाया है।

जानें ईवीएम खोलने से पहले क्या करना है?

पढ़ें :- EVM की विश्वसनीयता फिर सवालों के घेरे में, मुंबई पुलिस ने शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के साले के खिलाफ FIR दर्ज

सिब्बल ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि मतदान के नतीजे चार जून को आएंगे। मैं जनता और राजनीतिक दलों को इस बात से अवगत कराना चाहता हूं कि जब मशीनें (ईवीएम) खुलेंगी तो आपको क्या करना चाहिए। इसलिए मैंने सभी दलों और सभी मतगणना एजेंटों के लिए एक चार्ट बनाया है।

मतगणना एजेंटों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

उन्होंने आगे कहा कि इस चार्ट में कंट्रोल यूनिट (CU) नंबर, बैलट यूनिट (BU) नंबर, और वीवीपैट आईडी मौजूद होंगे। साथ ही पेपर सील होंगे। तीसरा स्तंभ बहुत महत्वपूर्ण है। तीसरे कॉलम में चार जून 2024 लिखा है और मशीन खुलने का समय नीचे लिखा है। इस समय में अगर कोई फर्क होगा तो आपको पता चल जाएगा कि मशीन पहले से ही कहीं खुल चुकी है। फिर, कंट्रोल यूनिट का सीरियल नंबर भी यहां लिखित रूप में होगा, आपको उसका भी मिलान करना होगा।’

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्ब​ल (Rajya Sabha MP Kapil Sibal) ने कहा कि दो बातों का ध्यान रखें। रिजल्ट बटन को तब तक न दबाएं जब तक कि उपरोक्त कॉलम में वेरिफिकेशन न हो जाए और अगर उस समय और रिजल्ट के समय में अंतर हो तो कुछ गड़बड़ है। मैं चाहूंगा कि सभी राजनीतिक दल और वहां बैठे सभी उम्मीदवार सावधानी से पहले कॉलम की जांच करें और इसे तभी खोलें।

पढ़ें :- EVM इस्तेमाल की ज़िद के पीछे क्या है वजह,ये बात भाजपाई करें साफ़ : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...