HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka Election 2023: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस-भाजपा ने किया अपना-अपना दावा, जानिए कैसा है सियासी समीकरण

Karnataka Election 2023: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस-भाजपा ने किया अपना-अपना दावा, जानिए कैसा है सियासी समीकरण

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव के नतीजे आयेंगे। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही वहां पर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हो गईं हैं। अगर पिछले पांच साल के वहां के सियासी सफर को देखें तो काफी उथल पुथल वाला रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka Election 2023:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव के नतीजे आयेंगे। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही वहां पर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हो गईं हैं। अगर पिछले पांच साल के वहां के सियासी सफर को देखें तो काफी उथल पुथल वाला रहा है।

पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट

तारीखों के ऐलान के बाद सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी तैयारी के साथ जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा और बड़े बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार हुआ और उन्होंने दावा किया कि चुनाव में जनता, भाजपा को खारिज कर देगी।

जानिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव की अहम तारीखें

नोटिफिकेशन की तारीख – 13 अप्रैल
नामांकन की आखिरी तारीख – 20 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी – 21 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की तारीख – 24 अप्रैल
मतदान – 10 मई
नतीजे – 13 मई

 

पढ़ें :- एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं...महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने पर बोले देवेन्द्र फडणवीस

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...