इन दिनों सोशल मीडिया पर कर्नाटक का एक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाला एक निर्दलीय प्रत्याशी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल वह शख्स नामांकन के लिए एक-एक रुपये के 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा था।
Karnataka Election 2023: इन दिनों सोशल मीडिया पर कर्नाटक का एक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाला एक निर्दलीय प्रत्याशी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल वह शख्स नामांकन के लिए एक-एक रुपये के 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा था। प्रत्याशी ने उक्त रकम को जमानत राशि के तौर पर जमा कराया है। कर्नाटक चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए जमानत शुल्क 10 हजार रुपये है।
कर्नाटक चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार ने 10,000 रुपए की चुनावी जमानत राशि को एक-एक रुपए के सिक्कों में जमा किया । pic.twitter.com/MOphg0cbpy
— Priya singh (@priyarajputlive) April 19, 2023
उस निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा ने बताया कि मैं अपना जीवन अपने समुदाय के लोगों और ग्रामीणों के लिए समर्पित करूंगा। मैं स्वामी विवेकानंद की विचारधाराओं के पोस्टर के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के पास आया था। उन्होंने बताया कि उनके पास जमानत राशि नहीं था। किसी तरह वह 10 हजार रुपए विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जुटाए हैं।
बताया जा रहा है कि यादगीर स्थित कार्यालय में टेबल को गिनने के लिए लोगों को दो घंटे लग गए। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा यादगीर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने तहसीलदार कार्यालय पहुंचे थे। यहां चुनाव कार्यों में जुटे लोगों को सिक्के गिनने में पूरे दो घंटे लग गए।