HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा, कहा-उनके खिलाफ रची गई साजिश

कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा, कहा-उनके खिलाफ रची गई साजिश

कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) को सौंप दिया है। ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित सुसाइड केस में केएस ईश्वरप्पा चौतरफा घिर गए थे। विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी। वहीं, अब उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) को सौंप दिया है। ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित सुसाइड केस में केएस ईश्वरप्पा चौतरफा घिर गए थे। विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी। वहीं, अब उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से मिलीं

इस्तीफ से पहले मंत्री ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है और वो बेगुनाह हैं। साथ ही कहा कि, उनके ऊपर लगे आरोपों से बेगुनाह निकलेंगे और निश्चित रूप से दोबारा मंत्री बनेंगे। ईश्वरप्पा के खिलाफ पुलिस ने ठेकेदार संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ एक आरोप लगाया जा रहा है, क्या मुझे इससे बाहर आना चाहिए या नहीं। अगर मैं मंत्री बना रहता हूं तो लगेगा कि मैं जांच प्रभावित कर सकता हूं। मैं आपको बता रहा हूं कि मैं निर्दोष निकलूंगा और निश्चित रूप से एक बार फिर मंत्री बनूंगा।

 

पढ़ें :- भाजपा राज में क्या यही है ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ का काला चेहरा...बलिया वसूली कांड पर बोले अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...