1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Kartik Aryan बने इच्छाधारी नाग, वीडियो देख फैंस बोले- नागिन की सस्ती कॉपी

Kartik Aryan बने इच्छाधारी नाग, वीडियो देख फैंस बोले- नागिन की सस्ती कॉपी

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने करण जौहर से हाथ मिला ही लिया है। कार्तिक आर्यन 'दोस्ताना' 2 में करण जौहर के साथ काम करने वाले थे, उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया, यहां तक ​​कि जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) अभिनीत फिल्म भी बंद हो गई और उनके रिश्ते में भी खटास आ गई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kartik Aryan Video: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने करण जौहर से हाथ मिला ही लिया है। कार्तिक आर्यन ‘दोस्ताना’ 2 में करण जौहर के साथ काम करने वाले थे, उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया, यहां तक ​​कि जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) अभिनीत फिल्म भी बंद हो गई और उनके रिश्ते में भी खटास आ गई, लेकिन फिल्म निर्माता और अभिनेता अब अपनी दुश्मनी को भूल चुके हैं और अब एक साथ ‘नागों वाली पिक्चर’ बनाने में लग गए हैं।

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

आपने सही पढ़ा, कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)  धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में इच्छाधारी नाग की भूमिका में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और करण जौहर (karan johar) दोनों ने घोषणा वीडियो साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का सहारा लिया।

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! नागजिला – नाग लोक का पहला कांड… फन फैलाने आ रहा है – प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद…नाग पंचमी पर आपकी नजरें सस्सिनमास में – 14 अगस्त 2026 को!’ इसके साथ ही पोस्ट में एक एनिमेटेड वीडियो में कार्तिक आर्यन शर्टलेस खड़े दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में एक बड़ा सा नाग भी देखने को मिल रहा है।


इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों के अजीबोगरीब रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ये तो नागिन की सस्ती कॉपी है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘क्या कर के मानोगे।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘गॉडजिला से नाम चुरा लिया है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘जौहर डूबोएगा इसका करियर।

‘ वीडियो में एनिमेटेड कार्तिक आर्यन को सांप में तब्दील होते देखा जा सकता है, जबकि उनका वॉयसओवर कहता है कि दर्शकों ने कई मानव-आधारित फिल्में देखी हैं और अब उन्हें सांप की फिल्म देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह फिल्म अगले साल नाग पंचमी के मौके पर यानी 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले कार्तिक धर्मा की एक और फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसका नाम है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’।

 

पढ़ें :- श्रीलीला का AI डीपफेक पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बकवास को न करें सपोर्ट , टेक्नोलॉजी की तरक्की से जिंदगी आसान होनी चाहिए ना कि मुश्किल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...