HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Karunalayam Trailer Release: एक्शन और हॉरर का है जबरदस्त तड़का है फिल्म करुंगापियम, ट्रेलर हुआ रिलीज

Karunalayam Trailer Release: एक्शन और हॉरर का है जबरदस्त तड़का है फिल्म करुंगापियम, ट्रेलर हुआ रिलीज

काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) की फिल्म 'करुंगापियम' का ट्रेलर रिलीज (Trailer release of film 'Karungapiyam') हो गया है. ये फिल्म एक हॉरर फिल्म है और इसका ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है. ट्रेलर को रिलीज के बाद से ही फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Karunalayam Trailer Release: काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) की फिल्म ‘करुंगापियम’ का ट्रेलर रिलीज (Trailer release of film ‘Karungapiyam’) हो गया है. ये फिल्म एक हॉरर फिल्म है और इसका ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है. ट्रेलर को रिलीज के बाद से ही फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

पढ़ें :- फिल्म 'कंगुवा' रिलीज से पहले बुरी खबर भी सामने आई ,एडिटर निषाद यूसुफ का फ्लैट में मिला शव

फिल्म के ट्रेलर को जमकर तारीफें भी मिल रही हैं. एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ये ट्रेलर रिलीज किया है. ‘करुंगापियम’ (‘Karungapiyam’) नाम की इस फिल्म में काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) के अलावा और भी 4 अभिनेत्रियां भी हैं, रेजिना कैसेंड्रा (Regina Cassandra), रायजा विल्सन (Raija Wilson) और जनानी प्रमुख भूमिका में हैं.

फिल्म इस बारे में होगी कि कैसे पांच अलग-अलग लोगों की जिंदगी आपस में टकराती है. फिल्म में पांचवीं हीरोइन ईरान की नोयरिका भी हैं. फिल्म में कलायरासन, योगी बाबू, करुणाकरन, जॉन विजय, शा रा और लोलू सभा मनोहर भी हैं. फिल्म की शूटिंग चेन्नई, उदुमलाइपेट्टाई और पोलाची के आसपास की गई है.

 

पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी; कहा- दो करोड़ नहीं दोगे तो जान से मार देंगे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...