HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kasganj Tragic Accident: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जताया दुख, “घायलों के स्वस्थ होने की कामना और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार”

Kasganj Tragic Accident: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जताया दुख, “घायलों के स्वस्थ होने की कामना और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार”

उत्तर प्रदेश के कासगंज मे शनिवार को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 15 से अधिक लोगो की मौत हो गई है। हादसे में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजे दिए जाने की बात कही है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कासगंज मे शनिवार को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 15 से अधिक लोगो की मौत हो गई है। हादसे में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजे दिए जाने की बात कही है।

पढ़ें :- Video-SP MLA संग्राम सिंह यादव का वीडियो वायरल, विधानसभा में उठाया था नरही थाने में बालू तस्करी का मामला

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है-

अत्यंत दुःखद ! कासगंज में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने ख़बर, बेहद दुखद है। राहत बचाव का कार्य तेज कर लोगों का जीवन बचाए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे सरकार।

पढ़ें :- Viral Video: लखनऊ के इंटौजा में मारपीट का वीडियो हो है खूब वायरल, बीच बचाव करने की बजाय.. मारे देओ..मारो ...मारे दो चिल्ला रहे हैं.. लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब दस बजे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार लोगो में से 15 लोगो की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य़ में जुट गए। पटियाली के स्वास्थ्य केन्द्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को इलाज के लिए भेजा गया। अब तक 15 से अधिक लोगो की मौत की खबर है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...