HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Kashmiri Red Paneer Recipe: वही सब्जियां और खाना खाकर हो गई हैं बोर तो आज ट्राई करें टेस्टी और लजीज कश्मीरी लाल पनीर

Kashmiri Red Paneer Recipe: वही सब्जियां और खाना खाकर हो गई हैं बोर तो आज ट्राई करें टेस्टी और लजीज कश्मीरी लाल पनीर

कश्मीरी लाल पनीर की सब्जी देखने में भी इतनी लजीज और जायकेदार लगती है कि कोई भी इस सब्जी को खाए बिना नहीं रह सकता। तो  चलिए आज हम आपको फटाफट बताते है कश्मीरी लाल पनीर की सब्जी बनाने का आसान सा तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Kashmiri Red Paneer Recipe:  रोज वहीं सब्जियां खाकर हो गई हैं बोर आज कुछ स्पेशल खाने का हो रहा है मन तो आज लंच या डीनर में स्पेशल कश्मीरी लाल पनीर की सब्जी बनाकर परिवार वालों की खूब तारीफे लूट सकती हैं।

पढ़ें :- Tawa Paneer recipe: इफ्तारी में ट्राई करें टेस्टी तवा पनीर की रेसिपी, ये है इसे बनाने का आसान तरीका

कश्मीरी लाल पनीर (Kashmiri Red Paneer) की सब्जी देखने में भी इतनी लजीज और जायकेदार लगती है कि कोई भी इस सब्जी को खाए बिना नहीं रह सकता। तो  चलिए आज हम आपको फटाफट बताते है कश्मीरी लाल पनीर की सब्जी (Kashmiri Red Paneer) बनाने का आसान सा तरीका।

Kashmiri Red Paneer Recipe

कश्मीरी लाल पनीर (Kashmiri Red Paneer) बनाने के लिए सामग्री-

200 ग्राम पनीर,  4 बड़े चम्मच सरसों का तेल, 1 चम्मच जीरा, ½ चम्मच हींग, 2 साबुत तेजपत्ता, 2 लौंग, 2 हरी इलायची, 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा
2 बड़े चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच पिसी हुई अदरक (सौंठ),  2 चम्मच पिसी हुई सौंफ, 1 चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच नमक (स्वादानुसार)

पढ़ें :- Recipe of Paneer Kofta: त्यौहार के मौके पर कुछ स्पेशल बनाने की सोच रही हैं तो ट्राई करें पनीर कोफ्ता की रेसिपी

कश्मीरी लाल पनीर (Kashmiri Red Paneer) बनाने का तरीका-

कश्मीरी लाल पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को धोकर उसे 2 इंच लंबे टुकड़ों में काटकर अलग रख लें। इसके बाद एक बाउल में कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, पिसी अदरक, पिसी सौंफ और धनिया पाउडर और ½ कप पानी डालकर उसका पेस्ट बना लें।

अब एक पैन में सरसों का तेल तेज आंच पर गर्म कर लें। जब तेल गर्म हो जाए तो आंच मीडियम करके पैन में पनीर के टुकड़े डालकर उन्हें ब्राउन होने तक भून लें। इसके बाद पनीर के टुकड़ों को पैन से निकालकर 2 कप पानी से भरे कटोरे में डाल दें।

अब उसी पैन के तेल में जीरा, हींग, तेजपत्ता, लौंग, हरी इलायची और दालचीनी डालकर उन्हें 4-5 सेकेंड तक चटकने दें। इसके बाद पैन में मसाले का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब गैस को धीमी आंच पर करके 2 मिनट तक पकाएं।

जब पैन के किनारों से तेल अलग होने लगे तो पनीर वाले पानी में नमक डालकर करी को उबाल लें। इसके बाद पैन में तला हुआ पनीर डालकर 10 मिनट तक और पकाएं। आपका टेस्टी कश्मीरी लाल पनीर बनकर तैयार है। आप इसे चावल और रोटी के साथ गरमागरम सर्व करें।

पढ़ें :- Kaju Khoya Paneer Recipe: होली पर घर में आ रहे हैं कुछ स्पेशल मेहमान तो लंच या डिनर में सर्व करें काजू खोया पनीर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...