केदारनाथ और उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी के साथ निचले इलाकों में बारिश ने शीतलहर का प्रकोप बढ़ा दिया है। जिला मुख्यालयों में अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया गया है।
Kedarnath Dham heavy snowfall : केदारनाथ और उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी के साथ निचले इलाकों में बारिश ने शीतलहर का प्रकोप बढ़ा दिया है। जिला मुख्यालयों में अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया गया है। उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसका असर हिमालयी क्षेत्र में बसे केदारनाथ धाम पर भी पड़ रहा है। वहां पर भी इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है।
केदारनाथ धाम में बर्फबारी इतनी ज्यादा हो रही है कि वहां एक सफेद चादर जैसी बिछ गई है. धाम में अब तक ढाई फुट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है। इस बर्फबारी की वजह से नंदी बाबा भी बर्फ में ढंक गए हैं।
लगातार हो रही तेज बर्फबारी का असर केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी पड़ा है। वहां पर करीब 60 मजदूर काम कर रहे थे, जो अब नीचे सोनप्रयाग लौट रहे हैं।
केदारनाथ धाम और ऊंचाई वाले इलाकों जैसे तुंगनाथ, मदमहेश्वर, दुगलविट्टा और चोपता में पिछले दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। दुगलविट्टा-चोपता क्षेत्र में मक्कू बैंड से आगे बर्फबारी के चलते आवाजाही मुश्किल हो गई है।