देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल सख्त कदम उठा रहे हैं। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वह हर दिन नए प्लान तैयार कर रहे हैं।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल सख्त कदम उठा रहे हैं। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वह हर दिन नए प्लान तैयार कर रहे हैं।
इस बीच उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलगांना से दिल्ली आने वालों के लिए नई गाइडलाइन बनाई है। इसके मुताबिक, यहां से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।
नई गाइडलाइंस के मुताबिक जो लोग ट्रेन, बस या हवाई जहाज किसी भी ट्रांसपोर्ट से दिल्ली आएंगे तो उनहें इंस्टीट्यूशनल या पेड क्वारंटाइन करना होगा। 72 घंटे पहले जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है और जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं, उन्हें सिर्फ सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा।
हालांकि, इस दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली होते हुए बिना रुके कहीं और जाने की इजाजत होगी, जो लोग बिना लक्षण वाले हैं और ऑफिशियल काम से दिल्ली आ रहे हैं उनके क्वारंटीन रहना जरूरी नहीं है। बता दें कि, दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हर दिन नए प्लान तैयार कर रही है।