1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सूरत में बोले केजरीवाल- अब कुछ गलत काम नहीं कर पाएगी बीजेपी, विपक्ष में आ गए हम

सूरत में बोले केजरीवाल- अब कुछ गलत काम नहीं कर पाएगी बीजेपी, विपक्ष में आ गए हम

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सूरत पहुंचे. यहां उन्होंने नवनिर्वाचित कार्पोरेटरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप 27 कार्पोरेटर में से किसी के पास बीजेपी वालों का फोन आया? फोन आएगा, वो योजना बना रहे हैं. अगर हमारी पार्टी से एक भी आदमी टूटकर वहां चला गया तो बीजेपी वाले कहेंगे कि देखो ये भी वैसे ही निकले.

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

जब से नतीजे आए हैं, मैं बीजेपी और कांग्रेस के लोगों के बयान सुन रहा हूं. वो बौखलाए और डरे हुए हैं. यहां 25 साल से बीजेपी शासन कर रही है क्योंकि उसने दूसरी पार्टी को अपनी जेब में रखा हुआ है. केजरीवाल ने आगे कहा कि आपको सूरत की जनता ने विपक्ष की भूमिका दी है, सदन के अंदर उनकी नानी याद दिला देना लेकिन कोई गलत काम नहीं होने देना. अब भाजपा वाले कुछ गलत काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी का विपक्ष आ गया है.

बता दें कि गुजरात के नगर निगम चुनाव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में पार्टी के प्रदर्शन से केजरीवाल भी बेहद खुश हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था. आपको बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को गुजरात नगर निकाय चुनाव में बड़ा फायदा पहुंचा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आम आदमी पार्टी ने सूरत में 23 सीटों पर जीत हासिल की. इस तरह से देखे तो आम आदमी पार्टी को लिए एक नया मैदान मिल गया है. नया मैदान मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को दिल से शुक्रिया.’

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...