HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Kejriwal’s Big Gift to Delhi : अब स्कूटर 7 पैसे और 33 पैसे खर्च पर प्रति किलोमीटर दौड़ेगी आपकी कार

Kejriwal’s Big Gift to Delhi : अब स्कूटर 7 पैसे और 33 पैसे खर्च पर प्रति किलोमीटर दौड़ेगी आपकी कार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने मंगलवार को मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि केजरीवाल ने मंगलवार 11 E-चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत की है। उन्होंने इसे अदभुत मॉडल बताया है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करना कितना किफायती होगा? उन्होंने ट्वीट कर इस किफायती प्लान की जानकारी शेयर की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने मंगलवार को मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि केजरीवाल ने मंगलवार 11 E-चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत की है। उन्होंने इसे अदभुत मॉडल बताया है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करना कितना किफायती होगा? उन्होंने ट्वीट कर इस किफायती प्लान की जानकारी शेयर की है।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

मुख्यमंत्री ने वीडियो में बताया है कि इन चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल करने से लोगों को टू व्हीलर की चार्जिंग करने के बाद 1 किलोमीटर की ड्राइविंग पर सिर्फ 7 पैसे का खर्चा आएगा। जबकि एक दिन में अगर 100 किलोमीटर तक स्कूटर को चलाते हैं तो यूजर्स को सिर्फ 7 रुपये का खर्चा आएगा।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट का हो रहा है विस्तार

बताते चलें कि भारत में 2-3 सालों के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में तेजी से विस्तार हुआ है। ऐसे में यह दिल्ली वालों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इसके साथ ही इससे दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सकेगा।

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

ट्वीट वीडियो में बताया है कि एक पेट्रोल स्कूटर पर प्रति किलोमीटर का खर्चा करीब 2 रुपये आता है, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सिर्फ 7 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा है। वहीं थ्री व्हीलर पर 8 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा आएगा और कार पर यह खर्चा 33 पैसे प्रति किलोमीटर तक पहुंच जाएगा। बताते चलें कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी भी मिलती है। यह सब्सिडी इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक पर उपलब्ध है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...