HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Kendai Waterfall : केंदई जलप्रपात का आकर्षण सम्मोहित कर लेता है, सुंदरता निहारने से मन नहीं भरता

Kendai Waterfall : केंदई जलप्रपात का आकर्षण सम्मोहित कर लेता है, सुंदरता निहारने से मन नहीं भरता

प्रकृति की झोली में ऐसे सुंदर स्थल है कि उस नजारे को देखने के बाद वहां से नजर हटती ही नहीं है। प्रकृति का श्रृंगार करते सुंदर घने हरे भरे जंगल , घास से लदी पहाड़ियां और सफेद बर्फ से ढके हिम पर्वत, पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kendai Waterfall : प्रकृति की झोली में ऐसे सुंदर स्थल है कि उस नजारे को देखने के बाद वहां से नजर हटती ही नहीं है। प्रकृति का श्रृंगार करते सुंदर घने हरे भरे जंगल , घास से लदी पहाड़ियां और सफेद बर्फ से ढके हिम पर्वत, पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेते है। छत्तीसगढ़ राज्य को प्रकृति का वरदान प्राप्त है। यहां का एक जलप्रपात सैलानियों का स्वर्ग का आनंद प्रदान करता है।

पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

राज्य का केंदई जलप्रपात दूर दूर से सैलानियों को अपनी ओर खींच लाता है। केंदई जलप्रपात कोरबा जिले केंदई नमक गांव में स्थित हैं। केंदई बिलासपुर – अंबिकापुर राजमार्ग संख्या क्रमांक 5 में कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 85 km. की दूरी पर स्थित एक गांव है। यह खूबसूरत जलप्रपात बिलासपुर जिले से भी लगभग 134 km. की दूरी में स्थित हैं।

यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए शासन द्वारा वाच टावर और फेसिंग का निर्माण किया गया है। स्थानीय लोग यहां तीज त्योहारों में पिकनिक मनाने पहुँचते हैं। जलप्रपात को देखने के लिए मानसून और ठंड के मौसम में जाना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...