HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kentucky Town Emergency : अमेरिकी शहर केंटकी में लगाई गई इमरजेंसी, घातक केमिकल के रिसाव का खतरा

Kentucky Town Emergency : अमेरिकी शहर केंटकी में लगाई गई इमरजेंसी, घातक केमिकल के रिसाव का खतरा

अमेरिका के केंटकी शहर से एक दुर्घटना की ख़बर सामने आ रही है। ट्रेन के पलटने के कारण खतरनाक केमिकल का रिसाव हो गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kentucky Town Emergency :अमेरिका के केंटकी शहर से एक दुर्घटना की ख़बर सामने आ रही है। ट्रेन के पलटने के कारण खतरनाक केमिकल का रिसाव हो गया। खबरों के अनुसार, घातक केमिकल के रिसाव के कारण केंटकी  के गवर्नर एंडी बेशियर ने आज (बुधवार) शहर में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की वजह से ट्रेन के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन के दो डिब्बों में मॉल्टन सल्फर रखा गया था। हादसे के कारण जिसमें आग लग गई।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

अधिकारियों ने घटनास्थल से स्थानीय लोगों को दूर रहने की अपील की है। वहीं अधिकारियों के साथ मिलकर स्थानीय लोग हालात को सामान्य बनाने की कोशिश में लगे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...