HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kerala Boat Capsizes : केरल में नाव पलटने से 22 की मौत, रेस्क्यू में लगा चेतक हेलीकॉप्टर

Kerala Boat Capsizes : केरल में नाव पलटने से 22 की मौत, रेस्क्यू में लगा चेतक हेलीकॉप्टर

Kerala Boat Capsizes : केरल के मलप्पुरम (Malappuram in Kerala) में टूरिस्ट नाव पलटने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस नाव पर 40 लोग सवार थे। इसमें ज्यादातर बच्चे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kerala Boat Capsizes : केरल के मलप्पुरम (Malappuram in Kerala) में टूरिस्ट नाव पलटने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस नाव पर 40 लोग सवार थे। इसमें ज्यादातर बच्चे थे। इसके अलावा कई अभी भी लापता हैं, जिन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया गया है। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम लगातार लापता लोगों को पानी में खोज रही है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में मदद के लिए भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया है। केरल मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन पाल ने बताया कि हमारी 21 लोगों की टीम यहां पहुंची है। अब तक 22 शव बरामद किए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

पानी में लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। मलप्पुरम के तनूर में हुई इस घटना के बाद उन्होंने आधी रात को राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, NDRF की टीम मौजूद

मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना पर केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। नाव पर कितने लोग सवार थे इसकी फिलहाल इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। सुबह करीब 9.30 बजे सीएम घटनास्थल पर पहुंचेंगे। सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। नेवी की टीम भी आगे आई है. कोस्ट गार्ड की टीम कल ही पहुंच गईन थी। एनडीआरएफ की दूसरी टीम भी यहां जल्द पहुंचेगी।

सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के निर्देश

पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला बोले-कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से पोस्टमार्टम प्रक्रिया में भी तेजी दिखाने का आदेश दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के निर्देश दिए।

PM मोदी समेत कई नेताओं ने घटना पर जताया शोक

केरल की इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, केरल के सीएम पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan)  , राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं ने शोक जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पुलिस के मुताबिक यह घटना शाम करीब सात बजे हुई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...