मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे। खतौली नगर क्षेत्र में 65 बूथ हैं। इस सीट पर बीजेपी और रोलोद दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगायी है। बीजेपी अपनी सीट को बरकरार रखना चाहती है। जबकि रालोद इस पर कब्जा करना चाहती है।
Khatauli Bypoll Election Result 2022 Live News in Hindi: मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी देर में रुझान आने लगे हैं। खतौली नगर क्षेत्र में 65 बूथ हैं। इस सीट पर बीजेपी और रोलोद दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगायी है। बीजेपी अपनी सीट को बरकरार रखना चाहती है। जबकि रालोद इस पर कब्जा करना चाहती है।
डिंपल यादव तीनों उपचुनाव सीटों पर सपा ने बढ़त हासिल कर ली है। वह अभी 50 हजार वोटों की बढ़त बना ली है। बताया जा रहा है कि खतौली उपचुनाव के दूसरे राउंड के नतीजों में भी भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी पीछे रहीं। अब गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया करीब चार हजार वोटों से आगे हो गए हैं।
खतौली विधानसभा उपचुनाव मतगणना
दूसरा राउंड
मदन भैया (गठबंधन) – 4085
राजकुमारी (भाजपा)- 1442
गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया 4030 वोटों से आगे चल रहे हैं।