HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. कैंसर को मात देने के बाद India’s Got Talent में पहुंची Kirron Kher, Shilpa ने शेयर किया मजेदार VIDEO

कैंसर को मात देने के बाद India’s Got Talent में पहुंची Kirron Kher, Shilpa ने शेयर किया मजेदार VIDEO

टेलीविज़न फेमस रियल्टी शो इंडिया गॉट टैलेंट (India's Got Talent) का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसकी शूटिंंग आरम्भ हो गई हैं। इस शो के माध्यम से एक बार फिर से एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) कैमरे पर वापसी कर रही हैं, कैंसर जैसे गंभीर रोग से उबरने के बाद किरण (Kirron Kher) को हाल ही में शो के सेट पर स्पॉट किया गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: टेलीविज़न फेमस रियल्टी शो इंडिया गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसकी शूटिंंग शुरू हो गई हैं। इस शो के माध्यम से एक बार फिर से एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) कैमरे पर वापसी कर रही हैं, कैंसर जैसे गंभीर रोग से उबरने के बाद किरण (Kirron Kher) को हाल ही में शो के सेट पर स्पॉट किया गया।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

आपको बता दें, किरण इस शो को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एवं रैपर बादशाह के साथ जज करते हुए नजर आएंगी। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने उनके साथ सेट का BTS वीडियो साझा किया है। वही इस वीडियो में किरण खेर (Kirron Kher) पहले से थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही हैं मगर उनकी स्माइल में अब भी वही जादू नजर आ रहा है।

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो 

शिल्पा शेट्टी उनकी ज्वैलरी की प्रशंसा करते हुए बोलती हैं कि किरण जी मुझे गोद ले लो। वैसे भी ये ज्वैलरी सिकंदर तो पहनेगा नहीं, इस पर किरण बोलती हैं कि वो बोलता है कि ये ज्वैलरी मेरी पत्नी आकर पहनेगी तथा इसके पश्चात् वो हंसने लगती हैं।

इसके बाद शिल्पा शेट्टी बादशाह से बात करती हैं तथा उनके गले की चैन को लेकर उनके साथ मजाक करने लगती हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा- “बीटीएस ऑन IGT।। गरमा-गरम, पहला दिन।।पहला शो।। नई ज्यूरी के साथ”

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है। इसमें शिल्पा शेट्टी, किरण खेर एवं बादशाह के साथ बहुत मस्ती करते नजर आ रही हैं। ये शो जल्द ही टेलीविज़न पर आरम्भ होने जा रहा है, शो के ऑडिशन भी चल रहे हैं।

पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...