नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि किसान आंदोलन जल्द ही समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है। हालांकि उन्होंने 26 जनवरी को होने वाली किसान की ट्रैक्टर रैली पर निराशा जताई है।
कृषि मंत्री ने कहा कि, किसान किसी अन्य दिन को भी चुन सकते थे लेकिन उन्होंने अब जब ठान लिया है तो क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी दुर्घटना के शांतिपूर्ण ढंग से रैली आयोजित करना किसानों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय होगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि, 11 दौरे की बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका है। इसके बाद मैंने डेढ़ साल के लिए कानूनों के क्रियान्वयन को स्थगित कर देने की बात कही थी।
उन्होंने कहा कि सरकार किसान और कृषि दोनों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विगत 6 वर्षों में किसान की आमदनी बढ़ाने, खेती को नई तकनीक से जोड़ने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं और प्रयास किए गए हैं। MSP को डेढ़ गुना करने का काम भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ।