HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः किसानों का ट्रैक्टर मार्च हुआ शुरू, यूपी और हरियाणा के कई मार्ग हुए जाम

किसान आंदोलनः किसानों का ट्रैक्टर मार्च हुआ शुरू, यूपी और हरियाणा के कई मार्ग हुए जाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सरकार से हुई कई दौरे की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है। कृषि के तीन नए कानूनों को निरस्त कराने की मांग को लेकर दिल्ली की तमाम सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे अन्नदाताओं का आंदोलन आज 43वें दिन में प्रवेश कर रहा है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने बस्ती मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश

सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आज 40 किसान संगठन ट्रैक्टर मार्च निकाल दिल्ली घेरने की तैयारी में हैं। आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। उनका कहना है कि ये गणतंत्र दिवस की रिहर्सल है। किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं आज भी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे।

बता दें कि, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को आंदोलन कर रहे किसानों से विरोध मार्च को शांतिपूर्ण रखने की अपील की और जोर देकर कहा कि सरकार कल एक प्रस्ताव को लेकर आशान्वित थी।

 

पढ़ें :- सीएम योगी के निर्देश पर अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ 8 जुलाई से अभियान चलाएगा परिवहन विभाग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...