1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kisan Andolan : राकेश टिकैत ,बोले-किसान एकजुट, दिल्ली दूर नहीं, भाजपा किसानों की नहीं, उद्यमियों की सरकार

Kisan Andolan : राकेश टिकैत ,बोले-किसान एकजुट, दिल्ली दूर नहीं, भाजपा किसानों की नहीं, उद्यमियों की सरकार

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के समर्थन में भाकियू टिकैत गुट (BKU Tikait Group) ने बुधवार को ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकाल रहा है। विभिन्न जिलों में अलग-अलग रास्तों से किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलक्ट्रेट तक पहुंचे। मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान व कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के समर्थन में भाकियू टिकैत गुट (BKU Tikait Group) ने बुधवार को ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकाल रहा है। विभिन्न जिलों में अलग-अलग रास्तों से किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलक्ट्रेट तक पहुंचे। मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान व कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां किसान धरने पर बैठे हैं।

पढ़ें :- किसान आंदोलन में नाना पाटेकर की एंट्री, किसानों से बोले- सरकार से कुछ मत मांगो, तय करो सरकार किसकी लानी है?

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait, President of Bharatiya Kisan Union) किसानों के बीच पहुंचे तो वहीं प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) में शामिल होकर मेरठ कलक्ट्रेट (Meerut Collectorate) पहुंचे और यहां धरने पर बैठे गए। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा (BKU District President Yogesh Sharma) ने बताया कि एमएसपी और किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान करने में सरकार नाकाम रही है। भाकियू अध्यक्ष ने ट्रैक्टर मार्च के बीच बड़े किसान आंदोलन की ओर इशारा किया है।

किसान आंदोलन पर देश भर के किसान एकजुट, दिल्ली दूर नहीं: राकेश टिकैत

भाकियू (BKU) अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) या राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)  ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) में शामिल होकर मेरठ पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के समर्थन में पूरे देश का किसान एकजुट है। हम किसानों के लिए कहीं भी जाने को तैयार हैं। कहा कि किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं है।

भाजपा किसानों की नहीं, उद्यमियों की सरकार

पढ़ें :- Kisan Andolan : दिल्ली कूच का फैसला टला , शुभकरण की अंतिम अरदास पर तीन मार्च को होगा आगे की रणनीति का एलान

भाकियू (BKU) के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) ने कहा कि भाजपा किसानों की नही उद्यमियों की सरकार है। किसानों की सरकार होती तक अब से पहले एमएसपी (MSP) पर गारंटी कानून बन चुका होता। उन्होंने यह बात जिलाधिकारी कार्यलय में भाकियू के ट्रैक्टर मार्च (Tractor March)  के बाद कलेक्ट्रेट में किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने दिल्ली जाने की बात पर कहा कि हमारे लिए यही दिल्ली है। भाकियू (BKU)  की ओर से सभी जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च (Tractor March)   के बाद ज्ञापन दिया जा रहा है, जिसमें एमएसपी (MSP) समेत अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है। गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

उधर, मुजफ्फरनगर में भाकियू (BKU)  अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait)  किसानों के बीच पहुंच गए हैं। यहां किसान कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं पीनना गांव में थांबेदार मित्रपाल सिंह के आवास पर जुटे खाप चौधरियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। ट्रैक्टर मार्च (Tractor March)  को लेकर पुलिस सतर्क है। कई स्थानों पर पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास भी किया।

बड़े आंदोलन की करो तैयारी : भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (BKU)  के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने ट्रैक्टर मार्च (Tractor March)  के दौरान कलक्ट्रेट में धरना पदर्शन के बीच कहा की 26 फरवरी को किस सड़कों पर उतरकर किसान विरोध करेंगे। हरिद्वार से दिल्ली तक अपने अपने क्षेत्र में किसान ट्रैक्टर खड़े करेंगे। किसानों से आह्वान किया कि कहीं भी रास्ता जाम न करें। कार्यकर्ता जाम लगाने वालों पर भी निगाह रखेंगे। तैयारी करो आंदोलन बड़ा होगा।

पढ़ें :- खेती की जिम्मेदारी अगर किसानों से हटाकर कंपनियों को दी गई तो फिर देश होगा गुलाम : राकेश टिकैत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...