राहुल गांधी ने कहा कि, हम सभी ने एक साथ काम करने का फैसला लिया है, ये विचारधारा की लड़ाई है। आज हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है, राष्ट्रीय संस्थानों के साथ ही जनता की आवाज पर भाजपा आक्रमण कर रही है।
Opposition Party Meeting: पटना में आज विपक्षी नेताओं की अहम महाबैठक हुई। इस बैठक में करीब 17 दलों के नेता शामिल हुए। महाबैठक खत्म होने के बाद सभी विपक्षी दलों ने अपनी बात रखी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, हम सभी ने एक साथ काम करने का फैसला लिया है, ये विचारधारा की लड़ाई है। आज हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है, राष्ट्रीय संस्थानों के साथ ही जनता की आवाज पर भाजपा आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें हम सभी एक साथ खड़े हैं। हम सभी में थोड़ी असमानताएं हो सकती हैं, लेकिन हमने तय किया है कि एक साथ काम करेंगे और अपनी विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की एक प्रक्रिया है, जो आगे बढ़ने जा रही है।
उमर अब्दुल्ला ने कही ये बातें
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक के बाद कहा कि, हम देश को तबाही से बचाने और लोकतंत्र को वापस लाने के लिए मिले हैं। मैं और महबूबा मुफ्ती देश के उस हिस्से से हैं जहां लोकतंत्र की हत्या कर दी गई।
लालू यादव ने कहा अब हम फिट हो गए हैं
वहीं, लालू यादव ने लंबे समय बाद मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम फीट हो गए हैं। सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान जी का नाम लेकर चुनाव लड़ता है। ऐसा हनुमान जी भाजपा के पीठ पर गदा मारे कि कांग्रेस जीत गई।
हमलोग मिलकर देश को बचाएंगेः अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज पटना में केवल दल नहीं बल्कि देश के नेता मिल रहे हैं। हमलोग मिलकर देश को बचाएंगे। यही मेरा संदेश है। यह बैठक ऐतिहासिक है। मैं नीतीश कुमार जी को बधाई देता हूं।