HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Opposition Party Meeting: जानिए बैठक में किस नेता ने क्या कहा? राहुल, अखिलेश से लेकर लालू यादव ने कहीं ये बातें

Opposition Party Meeting: जानिए बैठक में किस नेता ने क्या कहा? राहुल, अखिलेश से लेकर लालू यादव ने कहीं ये बातें

राहुल गांधी ने कहा कि, हम सभी ने एक साथ काम करने का फैसला लिया है, ये विचारधारा की लड़ाई है। आज हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है, राष्ट्रीय संस्थानों के साथ ही जनता की आवाज पर भाजपा आक्रमण कर रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Opposition Party Meeting: पटना में आज विपक्षी नेताओं की अहम महाबैठक हुई। इस बैठक में करीब 17 दलों के नेता शामिल हुए। महाबैठक खत्म होने के बाद सभी विपक्षी दलों ने अपनी बात रखी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, हम सभी ने एक साथ काम करने का फैसला लिया है, ये विचारधारा की लड़ाई है। आज हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है, राष्ट्रीय संस्थानों के साथ ही जनता की आवाज पर भाजपा आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें हम सभी एक साथ खड़े हैं। हम सभी में थोड़ी असमानताएं हो सकती हैं, लेकिन हमने तय किया है कि एक साथ काम करेंगे और अपनी विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की एक प्रक्रिया है, जो आगे बढ़ने जा रही है।

पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला बोले-कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी

उमर अब्दुल्ला ने कही ये बातें
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक के बाद कहा कि, हम देश को तबाही से बचाने और लोकतंत्र को वापस लाने के लिए मिले हैं। मैं और महबूबा मुफ्ती देश के उस हिस्से से हैं जहां लोकतंत्र की हत्या कर दी गई।

लालू यादव ने कहा अब हम फिट हो गए हैं
वहीं, लालू यादव ने लंबे समय बाद मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम फीट हो गए हैं। सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान जी का नाम लेकर चुनाव लड़ता है। ऐसा हनुमान जी भाजपा के पीठ पर गदा मारे कि कांग्रेस जीत गई।

हमलोग मिलकर देश को बचाएंगेः अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज पटना में केवल दल नहीं बल्कि देश के नेता मिल रहे हैं। हमलोग मिलकर देश को बचाएंगे। यही मेरा संदेश है। यह बैठक ऐतिहासिक है। मैं नीतीश कुमार जी को बधाई देता हूं।

 

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...