कोटक महिंद्रा बैंक लीडरशिप में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ये बदलाव की प्रक्रिया तब शुरू हुई जब प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक ने इस्तीफा दिया। उसके बाद अब बैंक को नया एमडी-सीईओ नियुक्त करने की जरूरत पड़ेगी। कोटक बैंक ने इसके लिए दो नामों का सुझाव रिजर्व बैंक को दिया है।
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक लीडरशिप में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ये बदलाव की प्रक्रिया तब शुरू हुई जब प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक ने इस्तीफा दिया। उसके बाद अब बैंक को नया एमडी-सीईओ नियुक्त करने की जरूरत पड़ेगी। कोटक बैंक ने इसके लिए दो नामों का सुझाव रिजर्व बैंक को दिया है।
बता दें कि, उदय कोटक साल 1985 से ही संस्थान की अगुवाई कर रहे थे, जब वह पूरी तरह से कमर्शियल बैंक भी नहीं बन पाया था। दरअसल, 2003 में कोटक बैंक को पूरी तरह से कामर्शिलय बैंक का दर्जा मिला था।
उदय कोटक के इस्तीफे की जानकारी शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को दी। उदय कोटक ने खुद भी इसके बारे सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट किया। बताया जा रहा है कि, उदय कोटक ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही पद छोड़ने का एलान किया है।
फिलहाल इन्हें मिली जिम्मेदारी
कोटक महिंद्रा बैंक ने फिलहाल ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता को एमडी व सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी है। दीपक गुप्ता अंतरिम तौर पर 31 दिसंबर 2023 तक कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एवं सीईओ का पद संभालेंगे। उदय कोटक फिलहाल बैंक के नॉन-एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर बने हुए हैं। दूसरी ओर बैंक ने नया स्थायी एमडी व सीईओ नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।