देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (Shri Krishna Janmashtami Festival) मनाया जा रहा है, ऐसे में रविवार को मथुरा पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को आखिरकार ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी ने अपनी शरण में बुला ही लिया। बिना तय कार्यक्रम के रविवार देरशाम प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर (Thakur Shri Bankebihari Temple) पहुंचे।
मथुरा। देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (Shri Krishna Janmashtami Festival) मनाया जा रहा है, ऐसे में रविवार को मथुरा पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को आखिरकार ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी ने अपनी शरण में बुला ही लिया। बिना तय कार्यक्रम के रविवार देरशाम प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर (Thakur Shri Bankebihari Temple) पहुंचे। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।
भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं
यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्।
दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं
दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥पावन नगरी मथुरा में आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए।
दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान… pic.twitter.com/m5HH5f6kGm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव (Shri Krishna Janmashtami Festival) में शामिल होने मथुरा जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार देरशाम अचानक श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। हालांकि शासन द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम में उनका वृंदावन आगमन शामिल नहीं था, लेकिन शाम को मथुरा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर (Thakur Shri Bankebihari Temple) में दर्शन करने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री का इशारा होते ही आनन-फानन मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा मंदिर के साथ आसपास की गलियों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
बता दें कि रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मथुरा में स्थित कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की। यही नहीं वो इस त्योहार पर बीते रविवार को मथुरा के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ से रवाना हो गए थे। गौरतलब है कि प्रभु कृष्ण का जीवन मथुरा के खेत और खलिहान में ही बीता, जिसकी वजह से आज मथुरा समेत वृंदावन में आज के खास दिन को एक पर्व के रूप में मनाया जाता है।
शयन आरती से ठीक पहले मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकुरजी की अद्भुत छवि को अपलक निहारते नजर आए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा समेत पुलिस प्रशासन के अफसर मौजूद रहे। उधर, श्रीहरिदास बिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट के संस्थापक एवं बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत इतिहासकार आचार्य प्रहलादबल्लभ गोस्वामी द्वारा अमर शहीद रूपानंद जन्मोत्सव में आमंत्रित किए जाने पर पूर्व घोषित कार्यक्रम न होते हुए भी बांकेबिहारीजी पहुंचे। उन्हें पूज्य गोस्वामी रूपानंदजी महाराज का चित्रपट एवं अपने द्वारा रचित मंदिर के ऐतिहासिक ग्रंथ भेंट किए।