HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kriti Kharbanda ने 3 घंटे में बढ़ाया 15Kg वजन, VIDEO ने खोले सारे राज

Kriti Kharbanda ने 3 घंटे में बढ़ाया 15Kg वजन, VIDEO ने खोले सारे राज

एक्ट्रेस और मॉडल अपनी ब्युटी और बेहतरीन पर्सनालिटी के लिए हर टाइम मशक्कत करते नजर आतें हैं। अक्सर देखा गया है फिल्मों के लिए अक्सर एक्ट्रेस कैरेक्टर के लिए अपना वजन घटाती और आसानी से बढ़ा लेतीं हैं लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहें हैं जो जिन्होने महज 3 घंटे में 15 किलो वजन बढ़ा लिया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और मॉडल अपनी ब्युटी और बेहतरीन पर्सनालिटी के लिए हर टाइम मशक्कत करते नजर आतें हैं। अक्सर देखा गया है फिल्मों के लिए अक्सर एक्ट्रेस कैरेक्टर के लिए अपना वजन घटाती और आसानी से बढ़ा लेतीं हैं लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहें हैं जो जिन्होने महज 3 घंटे में 15 किलो वजन बढ़ा लिया।

पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें

आपको बता दें आज हम फेमस एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने देखते ही देखते अपना 15 किलो वजन बढ़ा लिया। आपको बता दें , कृति खरबंदा ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कृति दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहीं हैं।

इस वीडियो में नजर आ रही कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपना 15 किलो वजन बढ़ाया है और खुद को वेट मशीन पर वेट करती दिखाई दे रहीं हैं। इस वीडियो में पहले कृति एक मोटी हैवी जैकेट में अपना वेट करती हैं तो उनका वजन 45 किलो नजर आता है और दूसरे वक्त जब वह ब्राइडल अवतार में नजर आती है और फिर अपना वेट करती है तो उनका वजन 55-57 KG नजर आता है।अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा है, ‘3 घंटे में 15 किलो वजन कैसे बढ़ाएं, वीडियो में देखें।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...