HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. KRK ने खोदी बॉलीवुड स्टार्स के नाम की कब्र, करण जौहर रहम मांगते आये नजर…जाने पूरा मामला

KRK ने खोदी बॉलीवुड स्टार्स के नाम की कब्र, करण जौहर रहम मांगते आये नजर…जाने पूरा मामला

लगातार बॉलीवुड का बायकॉट किया जा रहा है. बायकॉट के चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि ये समय बॉलीवुड के लिए कुछ ठीक नहीं है. और इसी बात का  केआरके भरपूर फायदा उठा रहे हैं. हाल में उन्होंने एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है, जिसमें बॉलीवुड के बुरे दिन दिखाई दे रहे हैं.  

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood Boycott Trend: लगातार बॉलीवुड का बायकॉट किया जा रहा है. बायकॉट के चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि ये समय बॉलीवुड के लिए कुछ ठीक नहीं है. और इसी बात का  केआरके भरपूर फायदा उठा रहे हैं. हाल में उन्होंने एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है, जिसमें बॉलीवुड के बुरे दिन दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक

आपको बता दें, केआरके ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमें सभी स्टार्स को कब्र में लेटा देखा जा सकता है. इतना ही नहीं इन कब्रों पर उनकी फिल्मों के नाम भी लिखे हैं. फोटो में केआरके बॉयकॉट लिखे फावड़े से ब्रह्मास्त्र की कब्र खोदते दिख रहे हैं, जबकि उनकी टी-शर्ट पर ऊं लिखा दिखाई दे रहा है.

पढ़ें :- मुदस्सर खान के घर खुशियों ने दी दस्तक, पत्नी रिया ने नन्ही परी को जन्म

वहीं शाहरुख खान की आगामी फिल्म डंकी और पठान के लिए भी कब्रिस्तान में अलग जगह दिखाई गई है. इस फोटो को ध्यान से देखेंगे तो करण जौहार केआरके से रहम की भीख मांगते दिखाई देंगे. इस फोटो के कैप्शन में केआरके ने लिखा- ‘हाहाहा! गुड मॉर्निंग’

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, अर्जुन की ‘एक विलेन रिटर्न्स’, रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’, अक्षय कुमार की ‘ सम्राट पृथ्वीराज’, तापसी पन्नू की ‘शाबास मिट्ठू’ और टाइगर की ‘हीरोपंती’, तक सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...