2023 केटीएम 390 एडवेंचर से बुधवार को पर्दा उठ गया। कंपनी ने बेहद ही खास अंदाज में इसको बाजार में पेश किया है|बाइक लवर्स लंबे समय से KTM 390 Adventure में स्पोक व्हील की मांग कर रहे थे।
2023 केटीएम 390 एडवेंचर से बुधवार को पर्दा उठ गया। कंपनी ने बेहद ही खास अंदाज में इसको बाजार में पेश किया है|बाइक लवर्स लंबे समय से KTM 390 Adventure में स्पोक व्हील की मांग कर रहे थे। इस बाइक में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|
KTM 390 Adventure में हल्के काले रंग के एनोडाइज्ड एल्युमीनियम स्पोक व्हील दिए गए हैं। इस बाइक को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि या भारतीय बाजार में जल्द ही लोगों को मिलने लगेगा।
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल पर नया ग्राफिक्स दिया है खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि2023 KTM 390 Adventure 44 बीएचपी और 37 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है।
फ्यल टैंक पर एक नया केटीएम डेकल और ‘रेडी टू रेस’ स्टिकर मिलेगा साथ ही फ्रट फेंडर को ‘WP’ डिकल दिया जाएगा|