HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कुलदीप यादव ने बीजेपी सांसद की जमकर की तारीफ, जानिए वजह…

कुलदीप यादव ने बीजेपी सांसद की जमकर की तारीफ, जानिए वजह…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में भाजपा के दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर को कुलदीप यादव ने अपनी सफलता का श्रेय दिया है। कुलदीप ने गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे सबकुछ सिखाया है। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप को आईपीएल की उनकी टीम केकेआर ने अगामी सत्र 2021 के लिए रिटेन किया है। आपको बता दें कि कुलदीप पिछले कई सालों से केकआर के लिए आईपीएल में खेल रहे है।

पढ़ें :- देश के लिए दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, RCB के खिलाफ मैच पहले फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि मैं 2014 के अंडर 19 विश्व कप में एक सीनियर खिलाड़ी था और मैं वहां से लौटने के बाद केकेआर के टीम में सेलेक्ट हो गया। यहां से मेरी जिंदगी अचानक बदल गयी। जब मैं टीम में आया तो टीम में सुनिल नरेन और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी थे, जिनसे मैंने बहुत कुछ सिखा।

उन्होंने कहा कि, ये मेरे लिए एक नया अनुभव था। मैं अपने पहले आईपीएल के इस सीजन को कभी नहीं भूल पाउंगा। इस दौरान मैं थोड़ा नर्वस भी था। इस दौरान मेरी सबसे ज्यादा मदद उस समय के केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने की। उन्होंने मुझे सबकुछ सिखाया। मुझे हर तरीकें के अनुभव से अवगत कराया। मैं गौतम गंभीर को यहां पहुंचाने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...