HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kushinagar : झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और 5 बच्चों की मौत, बाहर सोये पति की बच गयी जान

Kushinagar : झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और 5 बच्चों की मौत, बाहर सोये पति की बच गयी जान

यूपी के कुशीनगर  (Kushinagar) के रामकोला नगर पंचायत (Ramkola Nagar Panchayat) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी हैं। यहां पर उर्दहा वार्ड (Urdha ward) नंबर दो बापूनगर (Bapunagar) में एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार 6 सदस्यों के झुलसने से मौत हो गयी।

By Abhimanyu 
Updated Date

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर  (Kushinagar) के रामकोला नगर पंचायत (Ramkola Nagar Panchayat) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी हैं। यहां पर उर्दहा वार्ड (Urdha ward) नंबर दो बापूनगर (Bapunagar) में एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की झुलसने से मौत हो गयी। मरने वालों में 5 बच्चे और एक महिला शामिल है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना साबित करता है ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण : मायावती

जानकारी के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र उर्दहा गांव के निवासी सरयू खटीक के बेटे नवमी अपने परिवार साथ रहते थे। उनकी झोपड़ी (Hut) में देर रात करीब 12.30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी, जिसमें नवमी के 5 बच्चे और उसकी पत्नी संगीता की जलकर मौत हो गयी। घटना के वक्त वह झोपड़ी में नहीं था। इसलिए वह बच गया।

नवमी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उसका पत्नी संगीता के साथ विवाद चल रहा था। बात पत्नी के मायके वालों को पता चली तो उन्होंने उसे मायके भेजने के लिए कहा था, लेकिन उसने भेजने से मना कर दिया। इस वजह से घटना वाले दिन संगीता ने खाना नहीं बनाया, तो उसने बच्चों को दिन का खाना खिलाया और अपने साथ झोपड़ी के पास पेड़ के नीचे बच्चों के साथ सो गया। इसके बाद उसकी पत्नी आयी रात 12 बजे करीब बच्चों को जगाकर अपने साथ झोपड़ी में ले गयी।

करीब आधे घंटे के बाद बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी और झोपड़ी से आग की लपटें निकल रही थी। नवमी भागकर झोपड़ी के पास पहुंचा, लेकिन बांस का दरवाजा बंद होने के कारण वह उन्हे बचा नहीं सका। वहीं, शोर सुनकर आस-पास के लोग बचाव के लिए दौड़े और फायरब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक संगीता और पांचों बच्चों की मौत हो चुकी थी। आग के चलते गैस सिलेन्डर के ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है।

पढ़ें :- Terror of Wolves : मुख्यमंत्री योगी ने मंत्री और अफसरों को दिए निर्देश, बोले- हर हाल में कंट्रोल करें

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी और डीएम भी गांव पहुंचकर पूछताछ की। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और उसके पांच बच्चों की मौत हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...