HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मजदूर, सफाई कर्मी और ट्रांसजेंडर समुदाय…नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में इन्हें मिला विशेष आमंत्रण

मजदूर, सफाई कर्मी और ट्रांसजेंडर समुदाय…नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में इन्हें मिला विशेष आमंत्रण

Modi Government 3.0 Oath-Taking Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद एनडीए ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। जिसके बाद कार्यवाहक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए को सरकार बनाने के न्योता मिला है। वहीं, अब नए प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 की शाम को राष्ट्रपति भवन में होना है। जिसके लिए अतिथियों को आमंत्रण भेजा गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Modi Government 3.0 Oath-Taking Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद एनडीए ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। जिसके बाद कार्यवाहक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए को सरकार बनाने के न्योता मिला है। वहीं, अब नए प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 की शाम को राष्ट्रपति भवन में होना है। जिसके लिए अतिथियों को आमंत्रण भेजा गया है।

पढ़ें :- Parliament Terror Attack: संसद पर आतंकी हमले के 23 साल पूरे; उपराष्ट्रपति और PM मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe), मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu), सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ (Ahmed Afif), बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ (Pravind Kumar Jagannath), नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे (Tshering Tobgay) को भी न्योता भेजा गया है। सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद रविवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

सूत्रों की माने तो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मजदूरों, सफाई कर्मियों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति भवन में 8,000 से अधिक अतिथियों के लिए व्यवस्था की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...