HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार , एयरलाइन क्रू मेंबर का कराया था कत्ल

लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार , एयरलाइन क्रू मेंबर का कराया था कत्ल

नोएडा (Noida) में एयरलाइन के क्रू मेंबर की हत्या मामले में बुधवार को लेडी डॉन काजल खत्री (Lady don Kajal Khatri)  को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने गिरफ्तार कर लिया है। शूटर भेज कर जनवरी 2024 में नोएडा में एयरलाइंस में बतौर क्रू मेंबर काम करने वाले सूरजमान की हत्या करवाई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। नोएडा (Noida) में एयरलाइन के क्रू मेंबर की हत्या मामले में बुधवार को लेडी डॉन काजल खत्री (Lady don Kajal Khatri)  को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने गिरफ्तार कर लिया है। शूटर भेज कर जनवरी 2024 में नोएडा में एयरलाइंस में बतौर क्रू मेंबर काम करने वाले सूरजमान की हत्या करवाई थी। नोएडा और दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  की वांटेड थी।

पढ़ें :- पार्लियामेंट के पास शख्‍स ने खुद को किया आग के हवाले, पुलिस के भी उड़े होश

काजल खत्री जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की गर्ल फ्रेंड है। लेडी डॉन काजल खत्री (Lady don Kajal Khatri) पर 25 हजार रुपये का इनाम था। 19 जनवरी 2024 को एयरलाइंस में काम करने वाले सूरजमान की 2 शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की जांच में सामने आया था। काजल खत्री (Kajal Khatri)नाम की लेडी डॉन ने दोनों शूटर को हत्या के लिए हायर किया था।

गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रैंड है काजल खत्री

सूरजमान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का भाई था। परवेश की कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान (Notorious gangster Kapil Mann) से दुश्मनी चल रही थी। कपिल मान (Kapil Mann) जेल में बंद था। इसलिए सूरजमान को ठिकाने लगाने का काम उसने अपनी गर्लफ्रेंड और लेडी डॉन काजल को दिया था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के मुताबिक काजल खुद को जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी बताती है। जेल रिकॉर्ड में भी कपिल मान (Kapil Mann)  ने काजल को अपनी पत्नी बताया है।

जेल में बंद कपिल मान के पिता की हत्या परवेश मान ने कराई थी

पढ़ें :- भाजपा आज वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई : दिल्ली की सीएम आतिशी

पुलिस के मुताबिक जेल में बंद कपिल मान (Kapil Mann)  के पिता की हत्या परवेश मान ने कराई थी। इसका बदला कपिल ने परवेश के भाई की हत्या करके लिया था। पुलिस के मुताबिक कपिल के पूरे गैंग को काजल ही चलाती है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने काजल को गिरफ्तार करके नोएडा पुलिस (Noida Police) के हवाले कर दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...