लहसुन व्यंजन के साथ किस्मत के लिए भी फायदेमंद है। इसके उपयोग से जीवन में परेशानियों का दौर समाप्त हो जाता है।ज्योतिष शास्त्र में लहसुन के टोटकों के बारे में बताया गया है।
Lahsun Ke Totke : लहसुन व्यंजन के साथ किस्मत के लिए भी फायदेमंद है। इसके उपयोग से जीवन में परेशानियों का दौर समाप्त हो जाता है।ज्योतिष शास्त्र में लहसुन के टोटकों के बारे में बताया गया है। ये टोटके बेहद चमत्कारी साबित होते है। जीवन में आर्थिक तंगी ,व्यापार में बाधा और नकारात्मक शक्तियों से मुकाबला करने में लहसुन का कोई तोड़ नहीं है। नजर दोष में लहसुन के उपाय बेहद कारगर है। आइये जानते है लहसुन के टोटकों के बारे में।
1.अगर आप पैसों की तंगी झेल रहे है तो शनिवार के दिन लहसुन की एक कली को अपने पर्स में रखें। ऐसा हर शनिवार कर सकते है। इतना करने से पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
2.पैसे टिकते नहीं हैं तो इसके लिए घर-दुकान में जो भी तिजोरी रखी हो, उसमें एक लहसुन को कपड़े में लपेटकर रख दें। इससे धन टिका रहेगा।
3.शनिवार के दिन एक मंडी में लहसुन की सात कलियों को फंसाकर घर के आंगन या छत पर रख दें. ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है। लहसुन से साथ ही धन की समस्या का भी समाधान निकलता है।