मिलिंद सोमन (Milind Soman) स्टारर मूवी 'लकड़बग्घा' का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। फिल्म में मिलिंद सोमन के साथ साथ अंशुमन झा, रिद्धि डोगरा और परेश पाहुजा अहम किरदार भी अदा की है। ट्रेलर में एनिमल लव के साथ-साथ इमोशन और भरपूर एक्शन भी दिखाया जा चुका है।
‘Lakadbaggha’ trailer out: मिलिंद सोमन (Milind Soman) स्टारर मूवी ‘लकड़बग्घा’ का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। फिल्म में मिलिंद सोमन के साथ साथ अंशुमन झा, रिद्धि डोगरा और परेश पाहुजा अहम किरदार भी अदा की है।
ट्रेलर में एनिमल लव के साथ-साथ इमोशन और भरपूर एक्शन भी दिखाया जा चुका है। मिलिंद सोमन (Milind Soman) अंशुमन झा (अर्जुन ) के पिता का रोल निभा रहे हैं जो मार्शल आर्ट्स ट्रेनर भी है।
वहीं बचपन से ही अर्जुन ने अपने पिता से सीखा है कि हमेशा बेजुबानों की रक्षा करनी चाहिए और जो जानवरों को चोट पहुंचाए उन व्यक्तियों की जमकर पिटाई भी की जानी चाहिए। बता दें कि फिल्म 13 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं रिद्धि डोगरा को फिल्म में सीबीआई अधिकारी की भूमिका भी अदा की है।
मूवी को लेकर सभी स्टार कास्ट बहुत खुश हैं। अंशुमान झा, जो मूवी में मुख्य भूमिका भी अदा कर रहे है, “अर्जुन बख्शी कुत्ते के सबसे अच्छे दोस्त हैं। और मैं आभारी हूं कि मुझे क्राव-मगा में प्रशिक्षण लेने और उनके साधारण लेकिन असाधारण चरित्र को जीवंत करने का मौका भी मिल रहा है।