1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri: संपूर्णानगर में आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर, पूरे बाजार में पुलिस फोर्स तैनात

Lakhimpur Kheri: संपूर्णानगर में आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर, पूरे बाजार में पुलिस फोर्स तैनात

लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने खुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद शनिवार केा संपूर्णानगर क्षेत्र में बवाल हो गया था। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने आरोपी जोहिद की फर्नीचर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए सामान को बाहर फेंककर उसमें आग लगा दी थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने खुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद शनिवार केा संपूर्णानगर क्षेत्र में बवाल हो गया था। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने आरोपी जोहिद की फर्नीचर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए सामान को बाहर फेंककर उसमें आग लगा दी थी।

पढ़ें :- Farmers Protest 2024 : किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को किया भारत बंद का एलान

पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ ने भी पत्थर बरसाए। करीब पांच घंटे तक बवाल चलता रहा। डीएम और एसपी के मोर्चा संभालने के बाद मामला शांत हुआ। किशोरी के परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने सभी आरोपियों गिरफ्तारी के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।

इसके बाद आरोपी की अवैध दुकान हटाने को लेकर लोक निर्माण विभाग खंड 3 की तरफ से नोटिस चस्पा किया गया था, जिसमें रविवार 10 बजे तक की मोहलत दी गई थी। करीब 11:30 बजे एसडीएम सीओ की मौजूदगी में आरोपी की दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।

पीड़ित परिवार को भाजपा विधायक ने दिया आश्वासन
इस घटना के बाद पलिया के भाजपा विधायक हरविंदर साहनी उर्फ रोमी साहनी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा मुख्यमंत्री से उनकी बात इस प्रकरण को लेकर हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी। विधायक ने पीड़ित परिवार को मदद के तौर पर 50 हजार रुपये दिए।

 

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी को जितिन प्रसाद ने दिया कई तोहफा: फ्लाईओवर का लोकार्पण भी किया, काम में देरी पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लगाई फटकार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...