1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस

Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर यूपी की सियासत का तापमान बढ़ा हुआ है। विपक्ष इस घटना को लेकर सरकार पर हमले कर रही है। हालांकि, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर यूपी की सियासत का तापमान बढ़ा हुआ है। विपक्ष इस घटना को लेकर सरकार पर हमले कर रही है। हालांकि, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- मोदी जी बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का घटिया बयान क्या आपने सुना? मुझे पूरा विश्वास है अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे : कांग्रेस

आशीष (Ashish Mishra) की गिरफ्तारी के बाद आशंका जताई जा रही है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे को पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। बताया जा रहा है कि, पुलिस इसको लेकर सोमवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी अर्जी भी डालेगी। दरअसल, पुलिस चाहती है कि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आए।

बता दें कि, इस लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के मामले में पुलिस ने आशीष मिश्रा को शनिवार पेश होने के लिए दूसरी नोटिस दी थी, जिसके बाद वो अपने वकीलों के साथ पहुंचे थे। देर रात तक पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अब पुलिस आशीष को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...