HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महापंचायत के लिए जीआईसी मैदान में जुटने लगी भीड़ भारी संख्या में पुलिस तैनात

महापंचायत के लिए जीआईसी मैदान में जुटने लगी भीड़ भारी संख्या में पुलिस तैनात

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आज होने वाली भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के लिए जीआईसी के मैदान में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। महापंचायत को देखते हुए यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

वहीं कमिश्नर एवी राजमौलि और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने डीएम व एसएसपी के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि, प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन के बीच संभावित टकराव टल गया है। प्रशासन ने किसान पंचायत की इजाजत दे दी है।

वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यातायात सुचारू रहे इसके लिए रूट में फेरबदल किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि महापंचायत के दौरान शहर के महावीर चौक से सर्कुलर रोड होते हुए सुजडू चुंगी तक का मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।

वहीं, मेरठ की ओर से आने वाले सभी वाहान हाईवे से होते हुए वाया भोपा बाईपास से शहर में प्रवेश करेंगे। वहीं, शामली और  बड़ौत की ओर से आने वाले सभी वाहन भी पीनना-वहलना बाईपास होते हुए हाईवे और वहां से भोपा बाईपास होकर शहर में प्रवेश करेंगे।

 

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...