1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अंतिम यात्रा: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, बेटियों ने दी मुखाग्नि

अंतिम यात्रा: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, बेटियों ने दी मुखाग्नि

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) पंचत्तव में विलिन हो गए। बेटियों ने पिता बिपिन रावत ( Bipin Rawat) और मां मधुलिका (Madhulika) को मुखाग्नि दी। दोपहर दो बजे से दिल्ली के 3 कामराज मार्ग स्थित उनके घर से अंतिम यात्रा निकली थी। इस अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) पंचत्तव में विलिन हो गए। बेटियों ने पिता बिपिन रावत ( Bipin Rawat) और मां मधुलिका (Madhulika) को मुखाग्नि दी। दोपहर दो बजे से दिल्ली के 3 कामराज मार्ग स्थित उनके घर से अंतिम यात्रा निकली थी। इस अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

मां भारती के वीर सपूत के लिए नारे लगाते रहे। सीडीएस बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat)और उनकी पत्नी को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने रुढ़ियों को तोड़ते हुए मुखाग्नि दी। यही नहीं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शव भी एक साथ ही चिता पर रखे गए थे।

कई देशों के सेनाध्यक्षों और राजनियकों अंतिम विदाई में शामिल
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई में कई देशों के सेनाध्यक्ष और राजनियक भी शामिल हुए। इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी अंतिम विदाई में पहुंचे। जनरल बिपिन रावत किस कद के सैन्य अधिकारी थे, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इजरायल, अमेरिका, फ्रांस और रूस समेत कई देशों ने उनकी मृत्यु पर शोक जाहिर किया। यही नहीं उनके निधन को अपने एक गहरे दोस्त को खोने जैसा बताया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...