1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Lata Mangeshkar Passes Away :लता मंगेशकर के घर, संपत्ति व कार कलेक्शन तक का जानें सब कुछ

Lata Mangeshkar Passes Away :लता मंगेशकर के घर, संपत्ति व कार कलेक्शन तक का जानें सब कुछ

भारत रत्न और स्वर कोकिला एवं मशहूर गायिका लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 92 साल की उम्र में लता जी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हर कोई अपनी 'दीदी' के लिए दुआ कर रहा था, लेकिन अब लता जी नहीं रहीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भारत रत्न और स्वर कोकिला एवं मशहूर गायिका लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 92 साल की उम्र में लता जी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हर कोई अपनी ‘दीदी’ के लिए दुआ कर रहा था, लेकिन अब लता जी नहीं रहीं। अपनी गायिकी से उन्होंने हर किसी का दिल जीता, और एक से बढ़कर एक गाने देश को दिए। लता जी अपने साधारण जीवन जीने के लिए जानी जाती थीं। वहीं, लता मंगेशकर तो अब नहीं रहीं, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि वो अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़कर गईं हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस बारे में…

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

ऐसा था जीवन

लता मंगेशकर का 28 सितंबर 1929 को पिता दीनानाथ मंगेशकर एक मराठी संगीतकार पर ​परिवार में जन्मी थी। इनके पिता शास्त्रीय गायक और थिएटर अभिनेता थे। जबकि मां गुजराती थीं। बचपन से ही अपने पिता से लता जी ने संगीत सीखा और महज 13 साल की उम्र में पिता के जाने के बाद उन्होंने गाने गाना शुरू कर दिया। आज वे जब गईं तो पीछे कई सम्मान और काफी संपत्ति भी छोड़कर गईं हैं।

 

लता जी के घर का नाम प्रभु कुंज भवन था

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

बात अगर लता मंगेशकर के घर की करें, तो वे मुंबई में रहती थीं। उनका आलीशान बंगला दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर स्थित है। इस घर का नाम प्रभु कुंज भवन है। अब इस घर में लता जी नहीं, पर उनकी यादें जरूर जिंदा रहेंगी।

‘दीदी’इन कारों से चलती थीं

लता जी एक साधारण जीवन जीती थीं, लेकिन वे काफी लग्जरी कारों से चलती थीं। उनके कार कलेक्शन में ब्यूक, शेवरले और क्रिसलर जैसी कारें शामिल थीं। वहीं, फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने ‘वीर ज़ारा’ के गाने के रिलीज होने के बाद लता जी को एक मर्सिडीज कार भी गिफ्ट की थी।

 

इतनी संपत्ति छोड़ गईं हैं पीछे

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

लता जी नेअपनी अद्भुत गायिकी से जहां हर किसी का दिल जीता था, तो वहीं काफी सम्मान, पुरस्कार और काफी दौलत भी कमाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 368 करोड़ रुपये है, लेकिन अब ये सब वे पीछे छोड़ गईं हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...