1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. लॉरेंस बिश्नोई गैंग आतंकी संगठन घोषित हो, डेनियल स्मिथ की  बड़ी मांग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग आतंकी संगठन घोषित हो, डेनियल स्मिथ की  बड़ी मांग

कनाडा में   ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग  एक  अलग  पहचान  बना गया  है जिसके बाद अब वहाँ के लोग इस  गैंग को आतंकी संगठन बनाने की मांग कर रहे हैं । हिंसा, ड्रग्स, वसूली और ‘टारगेटेड किलिंग्स’ के आरोपों के चलते इस गैंग के खिलाफ आवाजें तेज होती जा रही हैं. अल्बर्टा प्रांत की प्रमुख डेनिएल स्मिथ  इस गैंग को आतंकवादी संगठन को घोषित करने की मांग की  हैं। डेनियल का कहना है कि ये गैंग न सिर्फ कनाडा में बल्कि पूरी दुनिया में अपराध  फैला रहा है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

Lawrence vishnoi gang :कनाडा में  ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग  एक  अलग  पहचान  बना गया  है जिसके बाद अब वहाँ के लोग इस  गैंग को आतंकी संगठन बनाने की मांग कर रहे हैं । हिंसा, ड्रग्स, वसूली और ‘टारगेटेड किलिंग्स’ के आरोपों के चलते इस गैंग के खिलाफ आवाजें तेज होती जा रही हैं. अल्बर्टा प्रांत की प्रमुख डेनिएल स्मिथ  इस गैंग को आतंकवादी संगठन को घोषित करने की मांग की  हैं। डेनियल का कहना है कि ये गैंग न सिर्फ कनाडा में बल्कि पूरी दुनिया में अपराध  फैला रहा है।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

बता दें कि सोमवार को स्मिथ और अल्बर्टा के जन सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवा मंत्री माइक एलिस ने बयान दिया ‘‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक इंटरनेशनल आपराधिक नेटवर्क है जो हिंसा, जबरन वसूरी, मादक पदार्थों की तस्करी और टार्गेट किलिंग के लिए जिम्मेदार है. कनाडा में भी यही है. इसकी पहुंच वैश्विक स्तर पर है और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है.’ डेनिएल स्मिथ और अल्बर्टा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर माइक एलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा, ”

एक्शन की तैयारी में है कनाडा  सरकार

माइक एलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा  ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक ट्रांसनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क है, जो हिंसा, वसूली, ड्रग्स तस्करी और सुनियोजित हत्याओं के लिए जिम्मेदार है. इसका दायरा वैश्विक है और मंशा पूरी तरह आपराधिक.’ इसके साथ माइक ने कहा  इस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने से स्थानीय और प्रांतीय पुलिस एजेंसियों को वह कानूनी ताकत और संसाधन मिलेंगे, जिनकी उन्हें जरूरत है, ताकि इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विषनोई गैंग के खिलाफ पहले भी उठ छुएक संयुक्त बयान में उन्होंने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक ट्रांसनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क है, जो हिंसा, वसूली, ड्रग्स तस्करी और सुनियोजित हत्याओं के लिए जिम्मेदार है. इसका दायरा वैश्विक है और मंशा पूरी तरह आपराधिक.’ उन्होंने कहा कि इस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने से स्थानीय और प्रांतीय पुलिस एजेंसियों को वह कानूनी ताकत और संसाधन मिलेंगे, जिनकी उन्हें जरूरत है, ताकि इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विषनोई गैंग के खिलाफ पहले भी उठ चुकी है आवाज़

इससे पहले भी इस गैंग के खिलाफ मांग हुई है।  जून में ब्रिटिश कोलंबिया की मुख्यमंत्री डेविड ईबी भी इसी मांग को उठा चुके हैं. अब केंद्र सरकार पर दबाव है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करे. हालांकि, कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर गैरी अनंदसंगारे ने कहा कि ऐसा कोई फैसला लेने से पहले ‘कानूनी पैमाना’ पूरा करना जरूरी होगा. फिलहाल मामला विचाराधीन है और एजेंसियां सबूतों की जांच कर रही हैं.

पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेंगे रूसी राष्ट्रपति

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...