HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हेट स्पीच मामले में आजम खान से छिनी थी विधायकी, अब उसी मामले में हुए बरी

हेट स्पीच मामले में आजम खान से छिनी थी विधायकी, अब उसी मामले में हुए बरी

सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के लिए राहत की खबर है। रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को बरी कर दिया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Hate Speech Cases: सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Aazam Khan) के लिए राहत की खबर है। रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को हेट स्पीच मामले (Hate Speech Cases) में सपा नेता आजम खान को बरी कर दिया है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

इसी सजा के बाद आजम खान (Aazam Khan) की विधायक की सदस्यता रद्द हुई थी। रामपुर की स्पेशल कोर्ट में बुधवार को आजम खान के हेट स्पीच मामले (Hate Speech Cases) में सुनवाई हुई। बुधवार को कोर्ट ने आजम खान को इस मामले में बरी कर दिया।

इससे पहले पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 को निचली अदालत ने हेट स्पीच केस (Hate Speech Cases) में आजम (Aazam Khan) को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी। आपको बता दें कि यह मामला साल 2019 विधानसभा चुनाव प्रचार का है जो रामपुर के मिलक से जुड़ा हुआ है, जहां पर आजम खान एक चुनावी भाषण दे रहे थे।

इस दौरान सपा नेता आजम खान (Aazam Khan) पर आरोप लगा कि उन्होंने आपत्तिजनक और आम लोगों को भड़काने वाले बयान दिए हैं। मामले की शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर कोर्ट में की थी।

कोर्ट ने आजम खान (Aazam Khan) को दोषी ठहराया गया था। साल 2022 में 27 अक्टूबर को रामपुर की कोर्ट ने आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद आजम खान को अपनी विधायकी गंवानी पड़ी थी और विधानसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था।

पढ़ें :- एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...