HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. आइये जानते है Battleground Mobile India से जुड़े इन सवालों के जवाब

आइये जानते है Battleground Mobile India से जुड़े इन सवालों के जवाब

अगर आप जानना चाह रहे हैं कि उनके पुराने फोन में यह गेम चलेगा या नहीं। यहां हम आपके ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहे हैं।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

भारत में PUBG  को बेहद पसंद किया जाता है और बड़ी संख्या में इसके फैंस मौजूद हैं। पर कुछ दिनों से PUBG  पर रोक लगा दिया गया था PUBG के बंद होने के बाद प्लेयर बेसब्री से गेम का इंतज़ार कर रहे हैं इसके साथ ही PUBG फैंस के दिमाग में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। अगर आप जानना चाह रहे हैं कि उनके पुराने फोन में यह गेम चलेगा या नहीं। तो यहां हम आपके ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहे हैं। यह गेम भारत में बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। टेस्टिंग के दौरान कंपनी यह देखेगी कि गेम खेलते समय कोई परेशानी तो नही हो रही है। अगर ऐसा होता है तो इन परेशानियों को सुधारने के बाद ही गेम का स्टेबल वर्जन जल्द ही आएगा

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

क्या अब भी PUBG चलेगी पुराणी ID पर

PUBG  के बाद प्लेयर बेसब्री से गेम का इंतज़ार कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों के मन में सवाल होगा कि उनकी पुरानी ID इस गेम में चलेगी या नहीं। इन खिलाड़ियों की पुरानी ID नए गेम चला सकेगी और आपको पूरे अपग्रेड मिलेंगे। आपने गण की जो भी स्किन या बैटल पास खरीदा होगा वो पहले की तरह फिर से मिल जाएगा।ग्राफिक्स की बात करें तो PUBG Mobile जितने अच्छे ग्राफिक्स आपको इसमें नहीं देखने को मिलेंगे लेकिन आप इससे काम चला सकते हैं. इसको फिलहाल हमलोग एवरेज मान के चल सकते हैं. ग्राफिक्स को हाई करने पर भी काफी ज्यादा चेंज नहीं देखने को मिला

क्या पुराने phone में चलेगा भारतीय वर्जन का पबजी

पुराने फोन में यह गेम चलेगा या नहीं तो इसका जवाब हाँ है हालांकि आपका फोन बहुत पुराना नहीं होना चाहिए। आपके पास कम से कम एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप और 2GB रैम वाला फोन होना चाहिए।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

क्या होगा साइज

इस गेम का साइज़ 700MB से 760MB के बीच होगा और 2GB रैम वाले फोन में आसानी से खेला जा सकेगा। शुरुआत में पबजी का साइज़ कम था लेकिन बाद में यह बढ़कर 1.5GB हो गया था। जिससे users को गेम खेलने में प्रोब्लेम्स भी आ रही थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...