HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में लॉन्च हुई Lexus LM MPV, ग्राहकों को मिलेंगी ढेर सारी आधुनिक खूबियां

भारत में लॉन्च हुई Lexus LM MPV, ग्राहकों को मिलेंगी ढेर सारी आधुनिक खूबियां

Lexus LM MPV Launched: वाहन निर्माता कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी नई लग्जरी एमपीवी, एलएम (Lexus LM MPV) को लॉन्च कर दिया है। यह एमपीवी, टोयोटा वेलफायर से काफी हद तक मिलती जुलती है। कंपनी की ओर से इसमें केवल एक ही पावरट्रेन विकल्प दिया गया है। देश में लेक्सस एलएम की बुकिंग शुरू हो चुकी है, यह सेकंड जेनरेशन लेक्सस एमपीवी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lexus LM MPV Launched: वाहन निर्माता कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी नई लग्जरी एमपीवी, एलएम (Lexus LM MPV) को लॉन्च कर दिया है। यह एमपीवी, टोयोटा वेलफायर से काफी हद तक मिलती जुलती है। कंपनी की ओर से इसमें केवल एक ही पावरट्रेन विकल्प दिया गया है। देश में लेक्सस एलएम की बुकिंग शुरू हो चुकी है, यह सेकंड जेनरेशन लेक्सस एमपीवी है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

लेक्सस एलएम की शुरुआत अप्रैल 2023 में शंघाई ऑटो शो मेंहुई थी। यह 4-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प में उपलब्ध है। इसे किसी भी लेक्सस गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर के साथ-साथ लेक्सस मेराकिस के जरिए बुक किया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो एलएम का मतलब “लग्जरी मूवर” है। इसकी लंबाई 5130 एमएम, चौड़ाई 1890 एमएम और ऊंचाई 1945 एमएम है।

यह किनारों पर, विंडो लाइन में किंक के साथ-साथ सभी कट और सिलवटें काफी फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आती हैं। इसमें ट्रिपल प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप है। इसके सामने एक बड़ी सैटिन-इफेक्ट वाली हॉट स्टैम्पिंग ग्रिल है। यह नई ग्रिल लगभग इसकी पूरी फ्रंट फेसिया को कवर करती है। टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम दोनों एक ही GA-K मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर निर्मित हैं।

इंजन की बात करें तो इसमें 190 बीएचपी पॉवर और 240 एनएम टॉर्क वाला एक 2.5L 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसके पावरट्रेन से लगभग 19 किमी/लीटर का माइलेज मिलने का दावा किया गया है। यह काफी बड़े और लग्जरियस केबिन के साथ पेश की जाती है। पिछली रो में इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स दी मिलेंगी।

लेक्सस एलएम का इंटीरियर वुड, लेदर और हाई क्वालिटी प्लास्टिक जैसे मैटेरियल से बना है। आसान एंट्री और एग्जिट के लिए ऑटोमेटिक रियर स्लाइडिंग डोर्स और साइड लैडर मौजूद हैं। केबिन में साइलेंट और लाइटिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था है। 4-सीटर वर्जन में 32:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 48” अल्ट्रा-वाइड रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन मिल रही है।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

वेरिएबल सस्पेंशन के कारण पीछे की सीट में शानदार कंफर्ट मिलता है। आगे और पीछे के केबिन स्पेस के लिए अलग-अलग ऑडियो आउटपुट, हीटेड ओटोमन और आर्मरेस्ट, रियर क्लाइमेट कंसीयज भी दिए गए हैं। इसकी कीमत टोयोटा वेलफायर से ज्यादा होने की उम्मीद है, टोयोटा वेलफायर को हाल ही में 1.2 करोड़ रुपये से 1.3 करोड़ रुपये के बीच लॉन्च किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...