एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले लंबे वक्त से उनके पित और उनके बीच के मुद्दे सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। फिलहाल संजीदा सभी परेशानियों को साइड कर अपनी नन्हीं सी बेटी आोर्या के साथ प्यार भरे पल गुजार रही हैं।
नई दिल्ली: एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले लंबे वक्त से उनके पित और उनके बीच के मुद्दे सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। फिलहाल संजीदा सभी परेशानियों को साइड कर अपनी नन्हीं सी बेटी आोर्या के साथ प्यार भरे पल गुजार रही हैं।
संजीदा सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बेटी के साथ फोटोज-वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के फैंस को भी इनके फोटोज-वीडियो काफी पसंद आते हैं। हाल ही में संजीदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
शेयर की गई वीडियों में संजीदा शेख की बेटी उन्हें किस करती हुई नज़र आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा ‘हम’। यह वीडियो काफी प्यारा है। साथ ही इस सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है। संजीदा अपनी बेटी के हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो
बच्ची के क्रॉलिंग से लेकर मदर्स डे, ईद तक की फोटो वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपटेड देती रहती हैं। संजीदा के साथ-साथ उनके हसबैंड आमिर अली भी अपनी बेटी आर्या के साथ प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आते है। बता दें – संजीदा और आमिर अली लंबे वक्त से साथ नहीं रह रहे हैं। दोनों के रिश्तें में किस तरह से दूरियां आईं है इस पर दोनों कुछ नहीं कहते।
इतना ही नहीं – आमिर अली और संजीदा अगस्त 2019 में सरोगेसी की मदद से बेटी आर्या के पेरेंट्स बने थे। दोनों ने इस खबर को दुनिया से छुपाये रखा। संजीदा फिलहाल अपनी मां के साथ रहती हैं। वहीं आमिर अक्सर अपनी बेटी के साथ वक्त बिताने उनके घर आते-जाते रहते हैं।