1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राम मंदिर का ताला खुलवाया-शिलान्यास करवाया कांग्रेस ने और क्रेडिट ले रही है BJP-RSS : शरद पवार

राम मंदिर का ताला खुलवाया-शिलान्यास करवाया कांग्रेस ने और क्रेडिट ले रही है BJP-RSS : शरद पवार

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratistha Ceremony) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसके आयोजन की जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) को लेकर लोगों में उत्साह है वहीं इस मामले को लेकर देश में राजनीति भी जमकर हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratistha Ceremony) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसके आयोजन की जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) को लेकर लोगों में उत्साह है वहीं इस मामले को लेकर देश में राजनीति भी जमकर हो रही है। बीजेपी (BJP) और विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी (BJP)  राम के नाम पर राजनीति कर रही है।

पढ़ें :- Maharashtra News : Maha Vikas Aghadi ने सीट बंटवारे का किया एलान, जानें कौन-कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच कोई कह रहा है कि बीजेपी (BJP)  ने भगवान राम को हाईजैक कर लिया है, कोई कह रहा है लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP)  राम का इस्तेमाल कर रही है। विपक्षी दल कह रहे हैं कि अब वो दिन दूर नहीं जब बीजेपी (BJP)  अयोध्या से भगवान राम को उम्मीदवार घोषित करेगी। देश शंकराचार्य समेत कई हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा की टाइमिंग पर सवाल उठा रही हैं तो कई लोग चुनाव के लिए जल्दबाजी में प्राण प्रतिष्ठा करने की बात कर रहे हैं। इसी बीच अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) ने बीजेपी पर राम मंदिर का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है।

कर्नाटक के बेलगांव में निपाणी तालुका में एनसीपी नेता  शरद पवार (Sharad Pawar)  ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) ने विवादित परिसर का ताला खुलवाया था। यहां मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त किया था, लेकिन इसका पूरा श्रेय बीजेपी के लोग ले रहे हैं। पवार ने कहा कि अगर राम मंदिर का इतिहास देखा जाए तो बाबरी मस्जिद गिराने के बाद मंदिर बनाने का जब विचार हुआ तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। मंदिर का शिलान्यास राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था, जिसके बाद कुछ लोग कोर्ट में गए और बाद में कोर्ट ने मंदिर बनाने की इजाजत दी उसके बाद मंदिर बनाने का काम शुरू हुआ।

‘मंदिर पूरा बनने पर करेंगे दर्शन’

शरद पवार (Sharad Pawar)  ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (Champat Rai, General Secretary of Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) में आमंत्रित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पत्र में उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) पूरी हो जाएगी, उसके बाद भगवान राम के दर्शन करने जाएंगे तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा।

पढ़ें :- 31 मार्च को 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिल्ली महारैली में राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

Sharad Pawar Letter

आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) के लिए सभी दलों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। लालू यादव, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, मायावती, खरगे समेत तमाम पार्टियों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। वहीं कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...