सुल्तानपुर में 3 जून को स्टेशन परिसर पर लोको पायलट पैसेंजर/मेल का हेड क्वार्टर खत्म करने के विरोध में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन और अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया। मंडल प्रशासन द्वारा सुल्तानपुर में कार्यरत समस्त मेल, पैसेंजर के लोको पायलटो का हेड क्वार्टर समाप्त करने का आदेश मंडल प्रशासन ने जारी किया है।
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में 3 जून को स्टेशन परिसर पर लोको पायलट पैसेंजर/मेल का हेड क्वार्टर खत्म करने के विरोध में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन और अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया। मंडल प्रशासन द्वारा सुल्तानपुर में कार्यरत समस्त मेल, पैसेंजर के लोको पायलटो का हेड क्वार्टर समाप्त करने का आदेश मंडल प्रशासन ने जारी किया है। जिसके कारण मेल/पैसेंजर के लोको पायलटों का भविष्य में लखनऊ एवं वाराणसी में स्थानांतरण संभावित है जिससे सभी ड्राइवरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सुल्तानपुर में 3 जून को स्टेशन परिसर पर लोको पायलट पैसेंजर/मेल का हेड क्वार्टर खत्म करने के विरोध में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन और अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया ।
NRMU, ALRSA ,Northern Railway Mazdoor Union All India ,Loco Running Staff Association pic.twitter.com/etlNUhUwoV— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 3, 2024
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री पंकज दुबे ने किया। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व की स्थिति को पुनः बहाल नहीं किया गया तो यूनियन के मंडल नेतृत्व के निर्देश मिलने पर यह धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। उनके साथ एलारसा के शाखा मंत्री अमर बहादुर पांडे, एससी एसटी एसोसिएशन के शाखा मंत्री अमृतलाल, एनआरईयू के तुलसीराम, मजदूर यूनियन के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, के के सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, मुकेश कुमार, राम लखन यादव, सुभाष चन्द्र मौर्य, अशोक आर्यन, एस पी सिंह सहित काफी संख्या में लोको पायलट धरने में शामिल रहे।