1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024 : बाबू सिंह कुशवाहा, बोले- सपा और बसपा अवसरवादी, जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी

Lok Sabha Election 2024 : बाबू सिंह कुशवाहा, बोले- सपा और बसपा अवसरवादी, जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी

यूपी (UP) में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र भ्रमण के लिए जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा (Jan Adhikar Party National President Babu Singh Kushwaha) चुनावी रथ पर सवार होकर मैनपुरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी कीं। रथ पर सवार बाबू सिंह ने समर्थकों को जगाने की कोशिश की। उनका कहना है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र भ्रमण के लिए जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा (Jan Adhikar Party National President Babu Singh Kushwaha) चुनावी रथ पर सवार होकर मैनपुरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी कीं। रथ पर सवार बाबू सिंह ने समर्थकों को जगाने की कोशिश की। उनका कहना है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले इन्हें याद नहीं आती थी। अब ये हम लोगों को कमजोर करने के लिए यहीं मैनपुरी के अगल बगल के जिलों में हमारे ही समाज से प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। बसपा (BSP) भी अवसरवादी है, हमें किसी की बातों में नहीं आना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...