नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए की बैठक पर भी जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि, आज से पहले एनडीए की कभी बैठक नहीं बुलाई गई। वर्ष 1999 में दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने एनडीए की बैठक बुलाई थी। अभी जब हम लोगों ने बैठक बुलाई तो एनडीए को भी याद आया।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। भाजपा को हटाने के लिए 26 विपक्षी दल बेंगलुरु में एक साथ आए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने ही विपक्षी एकता की पहल की। हालांकि, बेंगलुरु में बैठक के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाराज होने की खबर आने लगी। इस पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए की बैठक पर भी जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि, आज से पहले एनडीए की कभी बैठक नहीं बुलाई गई। वर्ष 1999 में दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने एनडीए की बैठक बुलाई थी। अभी जब हम लोगों ने बैठक बुलाई तो एनडीए को भी याद आया।
कोई कुछ प्रचारित कर रहा है तो उसे तरजीह नहीं दी जानी चाहिए
बुधवार सुबह राजगीर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मलमास मेला का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी समेत तमाम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान वो मीडिया पर भी हमलावर रहे। उन्होंने कहा- कल तो अनेक पार्टियों की मीटिंग थी। वहां का मीटिंग करके हम चल दिए। कह ही दिया कि वह लोग हमारी सब बात तो मान लिया, इसलिए उठ कर चले आए। साथ ही कहा कि राजगीर आने में देर हो रही थी इसलिए बिहार आ गए हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि इसके अलावा और कोई बात नहीं है। पूरे तौर पर हम लोग साथ हैं। उन्होंने कहा कि, मेरी नाराजगी या इंडिया नाम को लेकर एतराज पर कोई विरोधी कुछ प्रचारित कर रहा है तो उसे तरजीह नहीं दी जानी चाहिए।
सभी लोग एकजुट हो यही हमारी इच्छा
इस दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि, सभी लोग एकजुट रहें और देश के हित में काम करें यही हमारी इच्छा है। साथ ही संयोजक बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं है कि मुझे कुछ बनाया जाए। सारे लोग एकजुट हों और देश के हित में काम हो, बस मेरी इतनी ही इच्छा है।