1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली की जंग में बीजेपी पर भारी ‘पुरानी दुश्मनी’, ​शाह कैसे लगाएगें कांग्रेस के गढ़ में सेंध

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली की जंग में बीजेपी पर भारी ‘पुरानी दुश्मनी’, ​शाह कैसे लगाएगें कांग्रेस के गढ़ में सेंध

कांग्रेस के गढ़ रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) पर सेंध लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिन से डेरा डाले हुए हैं। पार्टी के रुठे लोगों को मनाने जुटे हैं, लेकिन रायबरेली सदर सीट से बीजेपी विधायक अदिति सिंह (BJP MLA Aditi Singh from Rae Bareli Sadar Seat) को अभी तक नहीं मना पाए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के गढ़ रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) पर सेंध लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिन से डेरा डाले हुए हैं। पार्टी के रुठे लोगों को मनाने जुटे हैं, लेकिन रायबरेली सदर सीट से बीजेपी विधायक अदिति सिंह (BJP MLA Aditi Singh from Rae Bareli Sadar Seat) को अभी तक नहीं मना पाए हैं। हालांकि बीजेपी (BJP) के मंच पर लाकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है,लेकिन वह अभी तक सफल नहीं होता दिख रहा है। अदिति सिंह न झुकने का संदेश देती दिख रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखा था कि उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

बता दें कि 2022 चुनाव से पहले अदिति सिंह (Aditi Singh) कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आ जाती हैं। इस तरह दो विरोधी एक दल में तो आ गए, लेकिन अदिति सिंह के मतभेद दूर नहीं हुए। कहा जा रहा है कि अदिति सिंह (Aditi Singh) दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) को यहां से पार्टी का टिकट मिलने को लेकर नाराज हैं। इसलिए वह रायबरेली छोड़कर अंबेडकर नगर में रितेश पांडेय के लिए प्रचार कर रही हैं। यहां भले ही बीजेपी (BJP) के बड़े नेता लगातार सक्रिय हैं, लेकिन स्थानीय नेता उम्मीदवार से दूरी बनाए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी विधायक अदिती सिंह और दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) के बीच दुश्मनी पुरानी है। अदिति सिंह (Aditi Singh)  के ऊपर 2019 में एक हमला हुआ था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ये हमला दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) के भाई अवधेश सिंह ने कराया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)  पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे (Samajwadi Party MLA Manoj Pandey) को मनाने उनके घर तक पहुंच गए थे। अब पार्टी की सदस्यता भी दिलवा चुके हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मनोज पांडे भी बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी के पक्ष में नहीं हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। वोटिंग से पहले सभी दल ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने खेमे में लाने में जुटे हैं। पांचवें चरण की सबसे महत्वूपर्ण सीटों की बात करें तो इसमें रायबरेली का नंबर आता है।

 

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...