HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Lok Sabha Elections 2024 : कोलकाता की विशाल रैली में ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बोलीं- ‘हम पश्चिम बंगाल नहीं लागू होने देंगे एनआरसी’

Lok Sabha Elections 2024 : कोलकाता की विशाल रैली में ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बोलीं- ‘हम पश्चिम बंगाल नहीं लागू होने देंगे एनआरसी’

कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड से रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) एक विशाल रैली ने अपने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा कि हम एनआरसी (NRC) लागू नहीं होने देंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड से रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) एक विशाल रैली ने अपने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा कि हम एनआरसी (NRC) लागू नहीं होने देंगे।

पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की करा रही है घुसपैठ , बंगाल में जानबूझकर फैलाई जा रही अशांति

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी। इससे पहले तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Trinamool MP Abhishek Banerjee) ने कहा कि मैं इस ब्रिगेड रैली से भाजपा (BJP) को कहना चाहता हूं, ‘जन गन का गर्जन, बंगाल से विरोधी का विसर्जन’।

बता दें, रैली का मुख्य विषय केंद्र सरकार द्वारा राज्य की वित्तीय बकाया राशि को कथित तौर पर रोकने के ईर्द-गिर्द है। जो पिछले दो साल से राज्य की राजनीति में एक विवादित मुद्दा रहा है। पार्टी के लाखों समर्थकों और मंडल स्तर के कई नेताओं को अलग-अलग शहरों से सुबह से ही ‘दीदी’ नाम से लोकप्रिय ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सुनने के लिए परेड ग्राउंड की ओर जाते हुए देखा गया। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ‘जन गर्जन सभा’ नामक इस विशाल रैली में लोगों को संबोधित किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...