HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना, कहा-एनडीए में हम सबको साथ लेकर चलते हैं

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना, कहा-एनडीए में हम सबको साथ लेकर चलते हैं

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही रैलियों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के पलनाडु में एक जनसभा को संबोधित किया। खास बात यह है कि इस रैली में पीएम मोदी के साथ ही एनडीए में शामिल टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही रैलियों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के पलनाडु में एक जनसभा को संबोधित किया। खास बात यह है कि इस रैली में पीएम मोदी के साथ ही एनडीए में शामिल टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास : केशव मौर्य

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होने वाले हैं। पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार! हमारा एनडीए गठबंधन क्षेत्रीय आकांक्षाओं और राष्ट्रीय प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है। इस चुनाव में हमारे सहयोगी लगातार बढ़ रहे हैं। एनडीए की ताकत बढ़ रही है। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण लंबे समय से आपके अधिकारों और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। एनडीए का लक्ष्य विकसित भारत के लिए विकसित आंध्र प्रदेश का निर्माण करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी का एक ही एजेंडा है ‘गठबंधन के लोगों को इस्तेमाल करो और फेंक दो।’ उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस ने भले ही INDI गठबंधन बना लिया हो, लेकिन उनकी सोच वही है।

साथ ही कहा कि, आंध्र प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए जनता को एनडीए सांसदों और विधायकों को जिताना होगा। एनडीए के सभी सांसद और विधायक जनता के लिए बहुत मेहनत से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आंध्र को शिक्षा का केन्द्र बनाएंगे। ये मोदी की गारंटी है।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...