HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 20 मार्च को लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी एक में होगा विलय

20 मार्च को लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी एक में होगा विलय

नीतीश कुमार से अलग होने के बाद से लोकतांत्रिक जनता दल कभी अपना प्रभाव नहीं दिखा सकी। जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल को लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विलय करने का ऐलान कर दिया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नीतीश कुमार से अलग होने के बाद से लोकतांत्रिक जनता दल कभी अपना प्रभाव नहीं दिखा सकी। जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल को लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विलय करने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि 20 मार्च को यह पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी और साथ ही उन्होंने कहा कि जनता परिवार को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

राजनीतिज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल में लोकतांत्रिक जनता दल के एक होने का कारण शरद यादव और लालू यादव के करियर की विराम के तौर पर देखा जा रहा है।

बता दे कि जब से लालू यादव का नाम चारा घोटाले में पड़ा है। तब से वे लोकतांत्रिक जनता दल से बाहर निकल गए थे । जिसके बाद उन्होंने खुद से एक अपनी पार्टी बनाई थी। क्योंकि वो इस घोटाले के मुख्य आरोपी थे। शरद यादव को उस वक्त लालू यादव का विरोधी समझा जाता था। 2005 में शरद यादव ने बिहार में लालू यादव के 15 साल के शासन को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार का साथ भी दिया।

 

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...